#ChandigarhNagarNigamChunav #AAPWin #AAP <br />Chandigarh Nagar Nigam Chunav Result में पहली बार मैदान में उतरी AAP ने अपना डंका बजा दिया है। पार्टी ने 35 सीटों में से 14 सीटें जीत ली हैं। वहीं BJP ने 12 और Congress ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया है। शिरोमणि अकाली दल को एक सीट पर जीत मिली है।